अब हर घर मे हो सकेगा बादाम का पौधा, जानिए उगाने का आसान तरीका

Moneycontrol News April 01, 2024

बादाम खाना हम सभी को अच्छा लगता है लेकिन इन दिनों ड्राई फ्रूट की कीमतें बहुत ज्यादा है

ड्राई फ्रूट्स का सेवन सेहत के लिए फायदेमंद है लेकिन महंगे होने की वजह से हर कोई बादाम नहीं खरीद पाता

इसलिए आज हम आपको बादाम उगाने का स्टेप टू स्टेप पूरा प्रोसेस बताने वाले हैं

घर पर बादाम का पौधा उगाना बहुत आसान होता है. इसके आप बीज भी खरीद सकते हैं और बादाम से भी पौधा लगा सकते हैं

पौधा लगाने के लिए सबसे पहले आपको बादाम को 12 घंटे के लिए पानी में भिगोना होगा

बादाम को घर में उगाने के लिए बड़े साइज के गमले का इस्तेमाल करें

उसके बाद गमले में रेत मिक्स करके मिट्टी भरें और बादाम के बीजों को 2 से 3 इंच की गहराई में लगा दें

गमले को ऐसे स्थान पर रखें जहां उसे पर्याप्त मात्रा में धूप मिल सके

बादाम के पौधे को दिन में दो बार पानी दें. इसके अलावा 6 से 8 सप्ताह के अंतराल में खाद भी डालें

बादाम के पौधे में फल आने में 4 से 5 साल का समय लगता है. इसलिए उसकी सही तरीके से देखभाल करें

इन सभी बातों को ध्यान में रखकर आप आसानी से अपने घर में बादाम का पेड़ लगा सकते हैं