घुटनों के कालापन को ऐसे करें दूर

नारियल का तेल त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद होता है.

नहाने के बाद कोहनी और घुटनों में नारियल तेल को लगाकर मसाज कर सकते हैं.

नारियल तेल से करें मसाज:

मसाज 10 से 15 मिनट तब तक करें जब तक कि नारियल तेल पूरी तरह सूख न जाए.

नारियल के तेल में नींबू के कुछ बूंद डालकर घुटनों और कोहनी में लगाने से कालापन दूर होता है.

नारियल तेल और नींबू:

यह कोहनी और घुटने के कालापन को दूर करने के लिए बेहद फायदेमंद है.

नारियल के तेल में अखरोट के छिलकों का पाउडर मिलाकर लगाने से घुटने और कोहनी का कालापन दूर होता है.

नारियल तेल और अखरोट के छिलके:

अखरोट के पाउडर को नारियल तेल में अच्छे से मिला लें.

उसके बाद इसे कोहनी और घुटनों में लगाकर अच्छे से मसाज करें.

दिन में 3 से 4 बार इससे अच्छी तरह से लगा लें. इससे कुछ दिनों कालापन दूर हो जाएगा.