AC ऑन करने से पहले जान लें ये बातें

AC में लगा फिल्टर धूल और गंदगी को हवा से हटाता है.

ऐसे में फिल्टर में गंदगी जम जाती है.

इसलिए गर्मी में एसी शुरू करने से पहले फिल्टर को साफ कर लें.

ताकी एसी की कूलिंग कैपेसिटी पर असर न पड़े.

आउटडोर यूनिट को भी करें साफ.

समय के साथ, कंडेनसर और इवेपोरेटर कॉइल्स में गंदगी जमी हो सकता है.

ऐसे में गर्मी के सीजन में एसी को दोबारा शुरू करने से पहले इन्हें साफ कर लें.

गर्मी में एसी को ऑन करने से पहले रेफ्रिजरेंट लेवल को चेक कर लें.

एसी ऑन करने से पहले देख लें कि सभी कनेक्टेड वायर्स सही कंडीशन में हों.

एसी को दोबारा शुरू करने के बाद एक मोड और टेम्परेचर को भी चेक कर लें.