कूलर खरीदते समय इन 5 बातों का रखें ध्यान!

आप हमेशा प्लास्टिक का कूलर ही खरीदें.

यह भी देख लें कि कूलर कितना आवाज कर रहा है.

कूलर लेते समय उसका वजन कितना है यह भी ध्यान रखें.

ताकि कूलर को शिफ्ट करने में परेशानी न उठानी पड़े.

हनीकॉम्ब कूलिंग पैड वाला कूलर ही खरीदें.

कूलर लेते समय चेक कर लें कि कूलर कितना ठंडा कर रहा है.

इसमें कितना पानी भरना पड़ रहा है और पानी कितनी देर तक चल रहा है.

कूलर खरीदते समय उसकी कीमत जरूर देख लें.

इलेक्ट्रॉनिक एक्सपर्ट संजय कुमार ने ये जानकारी दी है.