हील्स पहनने में होती है दिक्कत तो अपनाएं ये टिप्स!

Moneycontrol News April 03, 2024

हाई हील्स एक ऐसा फुटवियर है, जिसे अधिकतर महिलाएं पहनना पसंद करती हैं

कुछ महिलाएं हील्स को स्कर्ट के साथ पहनना पसंद करती हैं, तो कुछ महिलाएं इसे पैंट के साथ कैरी करती हैं

लेकिन इसे पहनकर कंफर्टेबल चलना बड़ा टास्क है. इसमें गिरने का खतरा भी होता है

कई लड़कियां किसी खास इवेंट में ही हील्स पहनने का सोचती हैं. ऐसे में उन्हें चलने में ज्यादा दिक्कत होती है

अगर आप भी हाई हील्स कंफर्टेबल होकर पहनना चाहती हैं तो कुछ बातों का ध्यान रखें

सबसे पहले तो हील्स अच्छे ब्रांड की खरीदें और इसमें भी अपना साइज सही से चुनें. ब्रांडेड हील्स ज्यादा कंफर्टेबल होती हैं

Correct Size

हाई हील्स पहनकर थोड़ी प्रैक्टिस करें. इससे आप चलने में कंफर्टेबल हो जाएंगी

Walk Practice

हील्स पहनकर कभी भी पैर उठाकर ना चलें. आमतौर पर हम हल्का सा पैर उठाकर चलते हैं लेकिन हील्स में आप जमीन पर पैर लगाकर चलें

हील्स खरीदने से पहले हील सीइज भी जान लें. 1 से लेकर 8 इंच तक की हील्स मार्केट में मौजूद है. अपने हिसाब से इसे चुनें

Heels Size

पम्प्स हील्स पहन सकती हैं. ये बेली टाइप में होगी बस इसमें हल्की ही हील लगी होगी. ये भी आरामदायक होती है

Pumps Heels

हील्स कई तरह की आती है और ब्लॉक हील्स से शुरुआत करें. इसमें गिरने का खतरा नहीं होगा और चलने में आराम रहेगा

Block Heels

हील्स में वेजेस सैंडल्स भी आती हैं. इन्हें पहनकर भी शुरुआत कर सकती हैं. ये हील्स बैलेंस होती है

Wedge Sandals

इन ट्रिक्स एंड टिप्स से आप आसानी से हील्स को कंफर्टेबल होकर पहन सकती हैं