इन शेयरों पर रखें नजर, बाजार खुलते ही बनेगा कमाई का मौका
Moneycontrol News April 04, 2024
भारतीय शेयर बाजार आज 4 अप्रैल को हरे निशान में खुल सकते हैं
इस बीच आइए उन शेयरों पर एक नजर डालते हैं, जिनमें आज खबरों के दम पर जोरदार हलचल देखने को मिल सकती है
इन शेयरों में वोडाफोन आइडिया से लेकर L&T फाइनेंस और डीमार्ट तक शामिल हैं
2 अप्रैल को हुई EGM में शेयरधारकों ने सिक्योरिटीज जारी कर 20,000 करोड़ रुपये तक जुटाने की मंजूरी दी थी
Vodafone Idea
इस NBFC कंपनी ने मार्च तिमाही के दौरान 9,680 करोड़ रुपये का अब तक का सबसे अधिक डिस्बर्समेंट दर्ज किया है
Poonawalla Fincorp
धीरज सिन्हा को 3 अप्रैल से कंपनी के एग्जिक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट और चीफ इंफॉर्मेशन ऑफिसर के रूप में नियुक्त किया गया है
Sun Pharmaceutical
मार्च तिमाही में कंपनी का रिटेल लोन बुक करीब 31% बढ़कर 80,010 करोड़ रुपये पर पहुंच गया
L&T Finance Holdings
हाउसिंग फाइनेंस कंपनी ने 2027 में होने वाले सीनियर सिक्योर्ड सोशल बॉन्ड के आवंटन के जरिए 35 करोड़ डॉलर जुटाए हैं
Indiabulls Housing Finance
बैंक का टोटल डिपॉजिट 2,52,583 करोड़ रुपये रहा, जो सालाना आधार पर 18.4% अधिक है
Federal Bank
कंपनी को विभिन्न बिजनेसों में 816 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर मिले हैं
KEC International
डी-मार्ट नाम से रिटेल स्टोर चलाने वाली इस कंपनी ने मार्च तिमाही में 12,393.46 करोड़ रुपये का स्टैंडअलोन रेवेन्यू दर्ज किया है
Avenue Supermarts