16 साल घिसी ऐड़ियां फिर अचानक चमकी एक्टर की किस्मत

3 अप्रैल 1987 को मुंबई के एक मिडिल क्लास परिवार में विक्रांत मेसी का जन्म हुआ था.

मुंबई की गलियों में बचपन बीता और फिल्मों में हीरो बनने का सपना देख लिया.

परिवार से कोई भी फिल्मों में नहीं था तो लंबा रास्ता तय करना पड़ा.

विक्रांत मेसी ने साल 2007 में टीवी सीरियल 'धूम मचाओ धूम' से अपने करियर की शुरुआत की थी.

इस सीरियल के जरिए इंडस्ट्री में कदम रखा और अभिनय को धार दी.

साल 2008 में 'धरमवीर' सीरियल में काम किया.

इसके बाद करीब 11  साल तक ऐड़ियां घिसते रहे.

साल 2018 में आई ओटीटी सीरीज मिर्जापुर ने उन्हें स्टार बना दिया.

इस सीरीज के बाद विक्रांत कई फिल्मों में लीड हीरो के तौर पर नजर आ गए हैं.