ये है दुनिया का सबसे महंगा आम, कीमत इतनी कि खरीद सकते हैं एक कार!

Moneycontrol News April 05, 2024

आम कई लोगों का पसंदीदा फल है. गर्मियों के आते ही बाजार कई सारे आम मिलने लगते हैं

आमतौर पर आम 100-200 रुपये की कीमत पर मिलते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया का सबसे महंगा आम कौन-सा है

अगर नहीं, तो आइए जानते हैं दुनिया के सबसे महंगे आम कहां मिलते हैं और इसके लिए कितनी कीमत चुकानी पड़ती है

पश्चिम बंगाल में पैदा होने वाली आम की एक फसल ऐसी भी है जो दुनिया में सबसे महंगे आम के लिए जानी जाती है

मियाजाकी मैंगो को दुनिया का सबसे महंगा आम कहा जाता है. यह खासतौर पर जापान में पाया जाता है, लेकिन बंगाल में भी उगता है

पश्चिम बंगाल में भी दुनिया का सबसे महंगा आम पैदा होता है. इसकी खेती यहां के बीरभूम जिले में होती है

हर साल मियाजाकी आम की कीमतें रिकॉर्ड बनाती हैं. औसतन इसकी कीमत 3 लाख रुपए किलो रहती है

यह पूरी तरह धूप में पकता है. पकने पर बैंगनी रंग का दिखता है. यह स्वाद में अलग होता है. एक आम का वजन 350 ग्राम होता है

इसके सबसे ज्यादा पेड़ जापान में पाए जाते हैं. अप्रैल से अगस्त के बीच इसकी पैदावार का समय होता है