घर की खाली छत से कर सकते हैं लाखों की कमाई, ये आइडिया आएंगे काम!

Moneycontrol News April 08, 2024

अक्सर कई बार ऐसा होता है कि लोग नौकरी से परेशान होकर किसी बिजनेस को करने के बारे में सोचने लगते हैं

लेकिन, बिजनेस करने के लिए आमतौर पर पूंजी के अलावा जगह की भी जरूरत होती है

यहां हम आपको बिजनेस के ऐसे 4 तरीकों के बारे में आपको बताने जा रहे हैं, जिन्हें आप घर की खाली छत से ही शुरू कर सकते हैं

जिन बिजनेस के बारे में हम आपको यहां बताने जा रहे हैं उन्हें गांव या शहर कहीं भी किया जा सकता है

आइए जानते हैं शानदार मुनाफा देने वाले इन बिजनेस के बारे में

आप अपनी खाली पड़ी छत को सोलर प्लांट में बदल सकते हैं. इससे कमाई के लिए आप अपने इलाके के डिस्कॉम से संपर्क कर सकते हैं और उसे बिजली दे सकते हैं

Solar Plant

आप अपनी छत को मोबाइल कंपनियों को टावर लगाने के लिए भी किराये पर दे सकते हैं. कंपनियां आपको अच्छी रकम किराये के रूप में देती हैं

Mobile Tower

टैरेस फार्मिंग का सीधा मतलब होता है छत पर खेती करना. अगर आपके घर में  बड़ी छत है और ये आमतौर पर किसी काम नहीं आती. तो आप इसी से काफी पैसा कमा सकते हैं

Terrace Farming

अगर आपका घर शहर के किसी पॉपुलर इलाके में है या किसी ऐसी जगह पर है जहां  से इसे दूर से देखा जा सकता है. तो आप अपनी छत पर होर्डिंग्स या बैनर  लगवाकर भी पैसे कमा सकते हैं

Hoarding & Banner

इन सभी बिजनेस के जरिए आप लाखों रुपये का कमाई कर सकते हैं