चैत्र नवरात्रि में घूम आएं हरियाणा के इन मंदिरों में!

हरियाणा में प्राचीन काल के कई मंदिर हैं. ये मंदिर धार्मिक और पर्यटन दोनों ही दृष्टियों से बेहद महत्वपूर्ण हैं.

हरियाणा राज्य के पंचकूला जिले में मनसा देवी को समर्पित एक हिंदू मंदिर है.

मनसा देवी का मंदिर पहले माता सती के मंदिर के नाम से जाना जाता था.

भीमा देवी मंदिर मां दुर्गा का स्वरूप माना जाता है.

भीमा देवी मंदिर को उत्तर भारत के खजुराहो के नाम से भी बुलाया जाता है.

आप यहां चैत्र नवरात्रि पर माता के दर्शन के लिए आ सकते हैं.

51 शक्तिपीठ में से एक श्रीदेवी कूप भद्रकाली मंदिर में आप चैत्र नवरात्रि के दौरान दर्शन के लिए जा सकते हैं.

भद्रकाली मंदिर का धार्मिक महत्व सती से जुड़ा हुआ है.

आप हरियाणा के चंडी देवी मंदिर में भी दर्शन के लिए जा सकते हैं. यह हरियाणा का सबसे पुराना मंदिर है.

देवी मंदिर देवी दुर्गो को समर्पित है. यहां मंदिर पानीपत शहर का मुख्य मंदिर है तथा पर्यटकों को आकर्षित करता है.