सफेद दाग के रोगियों को नहीं खानी चाहिए ये चीजें

विटिलगो को ल्यूकोडर्मा भी कहा जाता है.

यह त्वचा से जुड़ी एक ऑटो इम्यून बीमारी है.

जिसमें शरीर का इम्यून सिस्टम यानी प्रतिरोधक क्षमता ही असंतुलित होकर त्वचा को नुकसान पहुंचाने का काम करती है.

किन चीजों से करना चाहिए परहेज.

दूध और मछली, दही और बैंगन का एक साथ सेवन नहीं करना चाहिए.

दूध और दूध से बने पदार्थ से परहेज करें.

फल और सब्जियों में आलू और कंद मूल से परहेज करें.

उड़द का दाल से परहेज करना चाहिए.

फ्रिज में रखा या पैकेट बंद खाने से परहेज करना चाहिए.

अल्कोहल का प्रयोग ना करें, मांस-मछली और खासकर रेड मीट से दूरी बनाकर रखें.

मसालेदार ऑयली फूड्स से परहेज करें.