इस शेयर ने दिया छप्परफाड़ रिटर्न, 3 साल में बन गए करोड़ों!

Moneycontrol News April 10, 2024

कई शेयर कुछ ही समय में निवेशकों को मालामाल कर देते हैं

ऐसे ही शेयरों में एक है KPI ग्रीन एनर्जी का. पिछले तीन साल में इसने 10 हजार% से ज्‍यादा रिटर्न दिया है

9 अप्रैल को कारोबार के दौरान KPI ग्रीन एनर्जी के शेयरों में 5 प्रतिशत का ऊपरी सर्किट लगा

BSE पर यह शेयर 1,824.50 रुपये पर बंद हुआ. इस ग्रीन एनर्जी फर्म के शेयरों ने सिर्फ तीन सालों में 10,243% का बंपर रिटर्न दिया है

KPI ग्रीन एनर्जी के शेयरों ने पिछले 90 दिनों में 90 फीसदी का रिटर्न दिया है

गुजरात की इस ग्रीन एनर्जी फर्म के शेयर पिछले दो महीनों से मजबूत हो रहे थे

रिसर्च एनालिस्ट ने स्टॉक के लिए 1,850 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है. इसके लिए स्‍टॉप लॉस करीब 1,650 रुपये दिया है

KPI ग्रीन एनर्जी को पहले KPI Global Infrastructure के नाम से जाना जाता था

पिछले सप्ताह इसके शेयरों में 8.72% और पिछले दो सप्ताह में 20.5 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है

इससे निवेशकों का पैसा तीन गुना हो गया. एक साल में, इस शेयर ने 525 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया