होटल रूम्‍स ठीक दोपहर 12 बजे ही क्‍यों करने पड़ते हैं खाली

छुट्टियों का दौर शुरू होने वाला है. लोग परिवार के साथ घूमने जाएंगे. 

ट्रिप पर निकलने के पहले ज्‍यादातर लोग होटल बुक करा लेते हैं. 

आप होटल में कभी भी पहुंचें, दोपहर 12 बजे रूम छोड़ना होता है. 

आपने भुगतान 24 घंटे के लिए किया, लेकिन ठहरे कम समय के लिए.

देश के ज्‍यादातर होटलों में चेकआउट का समय दोपहर 12 बजे तय है. 

चेकआउट समय तय होने से सफाई, बिस्तर बदलने का समय मिलता है. 

7- चेकआउट का समय बदलने पर स्‍टाफ को ज्‍यादा सहूलियत हो जाती है.

स्‍टाफ समय पर सभी कमरों को गेस्‍ट के लिए तैयार कर लेते हैं. 

नए गेस्‍ट्स को होटल लॉबी में बैठकर इंतजार नहीं करना पड़ता है.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें