शेयर बने रॉकेट, कमज़ोर बाज़ार में बढ़ गए भाव, नया टारगेट

Moneycontrol News April 11, 2024

By Roopali Sharma

देश के सबसे बड़े फूड डिलिवरी Zomato के शेयरों में पिछले 8 अप्रैल को जबरदस्त उछाल देखने को मिला

कमजोर बाजार में भी इंट्राडे ट्रेड के दौरान जोमैटो का शेयर 191.80 रुपये के 52-वीक हाई लेवल पर पहुंच गया

पिछले 15 दिनों में ही इस शेयर की कीमत में 29 फीसदी का इजाफा हुआ है

वहीं, पिछले एक साल में जोमैटो शेयर ने निवेशकों को 265 फीसदी का धांसू  रिटर्न दिया है

इस मल्‍टीबैगर शेयर के टार्गेट प्राइस को भी ब्रोकरेज हाउस Elara Capital ने बढा दिया है

मार्च 2024 में जोमैटो का कुल सालाना आधार पर 54% बढकर 3,170 करोड़ रुपये होने की उम्मीद है

फूड डिलिवरी सेगमेंट में मार्जिन एक्सपैंसन के कारण Ebitda margin से पहले कुल कमाई 2.0 फीसदी तक बढ़ जाएगी

ब्रोकरेज फर्म एलारा कैपिटल (Elara Capital) ने जोमैटो शेयर पर अपनी ‘बाय’ रेटिंग बरकरार रखी है

 पहले ब्रोकरेज ने इस शेयर का  टार्गेट प्राइस 181 रुपये तय किया था जिसे अब बढ़ाकर 227 रुपये कर दिया है

ब्रोकरेज फर्म को सकल ऑर्डर मूल्य में जोमैटो के फूड डिलीवरी सेगमेंट में 19% सालाना और Blinkit में 80% सालाना ग्रोथ की उम्मीद है

साल 2024 में जोमैटो शेयर की कीमत में 55 फीसदी उछाल आया है. छह महीने में इस शेयर ने 82 फीसदी रिटर्न दिया है