ये फूल बना देगा लखपति, ऐसे करें लाखों की कमाई!

By Roopali Sharma

Moneycontrol News April 11, 2024

अगर आप भी ऐसे बिजनेस की तलाश में हैं जिसमें कम निवेश करके ज्यादा से ज्यादा मुनाफा कमाया जा सके

आज हम आपको एक शानदार आइडिया दे रहे हैं. इस बिजनेस में आप बेहद कम निवेश में लाखों रुपये महीने की कमाई कर सकते हैं

दरअसल, हम बात कर रहे हैं रजनीगंधा के फूलों की खेती के बारे में

रजनीगंधा का फूल बहुत से औषधीय गुणों से भरपूर होता है. साथ ही सुगंधित पुष्पों में रजनीगंधा का अपना एक अलग स्थान है

इसकी डिमांड बाजार में बहुत ज्यादा है. ऐसे में आप इसकी खेती कर खूब मुनाफा कमा सकते हैं

रजनीगंधा की खेती किसी भी जलवायु में की जा सकती है. जहां पानी उपलब्ध हो वहां इसकी खेती बेहतर होगी

इसकी खेती आलू की तरह कंद से होती है और एक एकड़ में करीब 20 हजार कंद लगते हैं

अगर आप एक एकड़ ज़मीन में रजनीगंधा के फूल की खेती करते हैं तो रजनीगंधा के फूल की करीब 1 लाख स्टिक मिलते हैं

अगर नजदीक में कोई बड़ा मंदिर, फूल की दुकानें, शादी घर आदि हों तो वहां से आपको फूल के और अच्छे दाम मिल सकते हैं

वहीं रजनीगंधा का एक फूल 1.5 से 8 रुपये तक में बिकता है, जो इस बात पर निर्भर करेगा कि मांग कितनी है

आप एक एकड़ में रजनीगंधा के फूलों की खेती से ही करीब 1.5 लाख रुपये से 6 लाख रुपये तक की कमाई कर सकते हैं