ये हैं भारत की 5 सबसे अमीर महिलाएं

Forbes के मुताबिक, सावित्री जिंदल भारत की सबसे अमीर महिला हैं.

जिंदल ग्रुप की चेयरमैन सावित्री जिंदल की संपत्ति 29.1 अरब डॉलर है.

भारत की दूसरी सबसे धनी महिला रोहिका साइरस मिस्त्री हैं.

रोहिका (8.7 अरब डॉलर), दिवंगत बिजनेसमैन साइरस मिस्त्री की पत्नी हैं.

रेखा झुनझुनवाला (8.7 अरब डॉलर) भारत की तीसरी सबसे अमीर महिला हैं.

रेखा, दिवंगत निवेशक राकेश झुनझुनवाला की पत्नी हैं.

विनोद राय गुप्ता भारत की चौथी सबसे अमीर महिला हैं.

विनोद राय गुप्ता, हैवेल्स इंडिया की को-फाउंडर हैं.

स्मिता कृष्णा गोदरेज भारत की 5वीं सबसे धनी महिला हैं.