Vedanta की बदली किस्मत, शेयरों में आई 2 साल की सबसे बड़ी तेजी

By Roopali Sharma

Moneycontrol News April 11, 2024

Vedanta के शेयरों में जिन निवेशकों ने पैसा लगाया था उन्हें लंबा इंतजार करना पड़ा है 

लेकिन अब एकबार Vedanta ने साबित कर दिया है कि इंतजार का फल मीठा है

Vedanta के शेयर 10 अप्रैल को एक झटके में 8.21% बढ़कर 366.10 रुपए पर पहुंच गए 

दरअसल इस तेजी की वजह ये है कि ब्रोकरेज फर्म CLSA ने वेदांता की रेटिंग Reduce से बढ़ाकर Buy कर दिया है 

आयरन, कॉपर जैसी कमोडिटी की कीमतों में तेजी से वेदांता के शेयरों में तेजी आई है 

कॉपर की कीमतें इस समय अपने 15 महीने के उच्चतम स्तर पर कारोबार कर रही हैं

जबकि जिंक की कीमतें भी लगभग एक साल के उच्चतम स्तर पर कारोबार कर रही हैं

वेदांता अपना कर्ज घटाने की कोशिश कर रही है जिसका फायदा भी इसके शेयरों को मिल सकता है

पिछले एक महीने में वेदांता के शेयरों में 23 फीसदी तक तेजी आ चुकी है

कारोबार के अंत में वेदांता के शेयर 10 अप्रैल को 6.86% बढ़कर 361.20 रुपए पर बंद हुए