Godrej के शेयर ने कर दिया मालामाल, अभी भी है निवेश का मौका!

Moneycontrol News April 12, 2024

By Roopali Sharma

 कुछ शेयर ऐसे होते हैं जिनमें पैसे लगाकर अगर धैर्य रखा जाए तो ये रॉकट की स्पीड से रिटर्न दे सकते हैं

ऐसा ही एक शेयर है Godrej Consumer Products का जिसके शेयरों ने 21 साल में 73 हजार रुपये के निवेश पर ही करोड़पति बना दिया

 घरेलू ब्रोकरेज फर्म के मुताबिक अभी भी इसकी तेजी चुकी नहीं है और इससे फटाफट अच्छा रिटर्न हासिल किया जा सकता है

इसके शेयर अभी BSE पर 1239.25 रुपये के भाव पर हैं. इस साल यह 7 फीसदी से अधिक मजबूत हुआ है

Godrej Consumer Products के शेयर 2003 में 8.99 रुपये में मिल रहे थे. इसके बाद 21 साल में यह रॉकेट की स्पीड से चढ़ा और फिलहाल यह 1230.25 रुपये पर है 

पिछले एक साल में शेयरों के चाल की बात करें तो पिछले साल 28 अप्रैल 2023 को यह एक साल के निचले स्तर 896.85 रुपये पर था

इसके बाद यह करीब 45 फीसदी उछलकर . फरवरी 2024 को 1299.90 रुपये की रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया

 ब्रोकरेज के मुताबिक इसके भारतीय कारोबार की ग्रोथ तो पियर्स के मुकाबले काफी हाई रह सकती है

नए प्रोडक्ट्स की लॉन्चिंग से इसकी ग्रोथ को अच्छा सपोर्ट मिलेगा

इन सब बातों को देखते हुए ब्रोकरेज ने इसकी खरीदारी की रेटिंग को कायम रखा है और टारगेट प्राइस 1455 रुपये पर फिक्स किया है