फ्री में कराएं मोबाइल नंबर Port, फॉलो करें Easy Steps

Moneycontrol News April 12, 2024

By Roopali Sharma

क्या आप भी अपने मोबाइल की कनेक्टिविटी को लेकर परेशान हैं?

अगर आप काफी दिनों से अपने नंबर को दूसरी टेलिकॉम कंपनी की सर्विस के साथ पोर्ट करने का प्लान कर रहे हैं

यहां आपको बता रहे हैं कि आप कैसे अपने मोबाइल नंबर को पोर्ट करा सकते हैं. पोर्ट कराने का तरीका काफी आसान है

आपका नंबर 5 से 7 वर्किंग डेज में पोर्ट हो जाएगा. आप अपना नंबर किसी भी दूसरी कंपनी की सर्विस के साथ पोर्ट करा सकते हैं

मोबाइल नंबर को पोर्ट कराने के लिए कोई भी ग्राहक 1900 पर SMS भेजकर अपनी पोर्टिंग रिक्वेस्ट भेज सकता है

इसके बाद आपको SMS के जरिये UPC कोड मिलेगा. अब जिस कंपनी के साथ आप अपने नंबर को पोर्ट कराना चाहते हैं उसके सेंटर पर जाकर रिचार्ज कराना होगा

 अपनी पर्सनल डिटेल का फॉर्म भरकर जमा करना होगा. उस टेलिकॉम कंपनी का एजेंट आपको सिम घर पर डिलीवर कर देगा

सिम डालने और UPC नंबर के साथ नंबर 48 घंटे में एक्टिवेट हो जाएगा

 पोस्ट- पेड नंबर को वही यूजर पोर्ट कर सकेंगे, जो मौजूदा ऑपरेटर की सर्विस के साथ 90 दिनों से जुड़े हों

 यूजर को सर्विस छोड़ने से पहले ऑपरेटर के तय किए गए सभी नियम व शर्तों को पूरा करना होगा जो नंबर लेते वक्त अग्रीमेंट में दिए गए थे