बन रहे अफ्रीकी

ड्रग से जॉम्बी

Rohit Jha/News

अफ्रीकी देश सिएरा लियोन को एक भयानक संकट का सामना करना पड़े रहा है

वहां जाइलाजिन या "ट्रैंक" नामक अत्यधिक नशे की लत से लोग पागल हो रहे हैं

इस नशे के चलते राष्ट्रपति जूलियस माडा बायो को राष्ट्रीय आपातकाल घोषित कर दिया है

यह नशे की दवा को "कुश" या जॉम्बी ड्रग" कहते हैं

इस नशे की दवा को बनाने के लिए इंसानी हड्डियों की जरूरत पड़ती है

नशेड़ियों ने इसे बनाने के लिए इंसानी हड्डियों को निकालने के लिए कब्र खोदनी शुरू कर दी है

बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक इसे रोकने के लिए कब्रिस्तानों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है

राष्ट्रपति ने इस दवा को "मौत का जाल" बताया और इससे देश के लिए खतरा बताया 

सिएरा लियोन के मेंटल हॉस्पिटल में 3 सालों इस दवा से पागल हुए लोगों की संख्या में 4,000% का इजाफा हुआ 

राष्ट्रपति बायो ने ड्रग्स और मादक द्रव्यों के सेवन पर एक राष्ट्रीय टास्क फोर्स के गठन का एलान किया

ऐसी और वेबस्टोरी के लिए क्लिक करें