इस शहर में कार खुली छोड़ जाते हैं मालिक, चौंकाने वाली है वजह!

कनाडा का चर्चिल एक छोटा सा शहर है. ये हडसन बे के पश्चिमी छोर पर स्थित है.

इस शहर में लोग बिना किसी चिंता या डर के अपनी कार को खुला छोड़ देते हैं.

चाहे वो कार को पार्किंग में लगाएं या कहीं और, उनकी कार हमेशा खुली रहती है.

चर्चिल शहर पोलर बियर के लिए जाना जाता है.

इस शहर में पोलर भालुओं की संख्या सबसे ज्यादा है.

मासूम और प्यारे से दिखने वाले पोलर बियर असल में बेहद खूंखार जीव होते हैं.

ये इंसानों पर भी हमला कर देते हैं जिसमें उनकी जान तक चली जाती है.

ऐसे में यहां के लोग, अन्य शहरवासियों के लिए अपनी कार खुली छोड़ देते हैं.

अगर कभी उनका सामना पोलर बियर से हो गया, तो वो कार में छुप सकते हैं.