क्या आप जानते हैं किस देश के लोग पीते हैं सबसे साफ पानी?

Moneycontrol News April 13, 2024

By Roopali Sharma

बदलते दौर में अब हर देश के पीने के पानी की क्वालिटी खराब होते जा रही है. लोगों को साफ पानी पीने के लिए काफी प्रयास करने पड़ रहे हैं

ऐसे में World of Statistics ने उन देशों की लिस्ट जारी की है जहां पीने के लिए सबसे साफ पानी मिलता है

आइए आज जानते हैं उन देशों के नाम जहां साफ और Healthy पानी मिलता है

इस लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर Finland, Iceland, Netherlands, Norway, Switzerland and United Kingdom  का नाम आता है. इन देशों  में पीने के लिए सबसे साफ पानी मिलता है

वहीं इस लिस्ट में भारत की बात करें तो इस बार भारत को इसमें 139वां स्थान मिला है

भारत साफ पानी पीने के मामले में रैंकिंग में एक बार फिर से काफी पीछे है

सबसे साफ पानी मिलने वाले देशों में पाकिस्तान भारत से भी पीछे है. पाकिस्तान को इस लिस्ट में 144वां स्थान मिला है

हमारे देश में भी साफ पानी एक बड़ी समस्या बन चुका है. जो आमतौर पर लोगों को नहीं मिल पा रहा है

बता दें साफ पानी ग्लोइंग स्कीन और लंबे और घने बालों के लिए भी बेहद जरूरी है. साफ पानी से शरीर स्वस्थ्य रहता है