क्या व्रत में साबूदाना खाना सही है?

सनातन धर्म में व्रत का विशेष महत्व होता है.

मान्यता के अनुसार व्रत रखने से जीवन में सकारात्मकता आती है.

व्रत दो प्रकार होते हैं जिनमें निर्जला व्रत और सामान्य व्रत है.

बहुत से लोग व्रत के दौरान साबूदाना खाते हैं.

ऐसे में बहुत से लोग सोचते हैं की क्या ये सही है ये गलत.

शास्त्रीय मत व्रत के दौरान साबूदाना खाने से मना करते हैं.

इसका मुख्य कारण साबूदाना बनाए जाने का तरीका है.

साबूदाना कई दिनों तक प्रोसेस होने के बाद हम तक पहुंचता है.

ऐसे में धर्मगुरु इसे अशुद्ध मानते हैं.

शास्त्रीय मत के अनुसार फलाहार में साबूदाना से परहेज करना चाहिए.