इस दिन रखें मंगला गौरी का व्रत, कई समस्याएं होंगी दूर!

इस बार महा अष्टमी मंगलवार के दिन है.

ऐसे में भक्तों को इस दिन मंगला गौरी का व्रत रखना चाहिए.

इस दिन मंगला गौरी का व्रत रखना बेहद शुभ होगा.

इससे कुंडली में मंगल दोष दूर होता है.

साथ ही विवाह भंग दोष भी दूर होता है.

इसके बाद नवमी के दिन व्रती खैरा लकड़ी से हवन जरूर करें.

इस दिन लाल रंग के वस्त्र पहनें और हाथों में लाल कलावा पहने.

इस दिन मां भगवती को तांबे के लिए से जल और शहद अर्पण करें.

माता को नारियल का भोग लगाएं, इससे आर्थिक स्थिति मजबूत होगी.

पंडित शिवेंद्र पांडे ने ये जानकारी दी है.