300 साल पुराने इस काली मंदिर में हर मुराद होती है पूरी!

शाहजहांपुर में ऐसे तो कई पुराने और ऐतिहासिक मंदिर मौजूद हैं.

लेकिन इन सब में खास है बिसरात घाट पर बना काली मंदिर.

यह मंदिर लगभग 300 साल पुराना है.

यहां दूर-दूर से श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचते हैं.

यहां जो भी भक्त सच्चे मन से 40 दिन तक घी का दीपक जलाता है,

उसकी मांगी हुई हर मुराद पूरी होती है.

इस मंदिर की स्थापना काले बाबा नाम के तांत्रिक ने की थी.

नवरात्रि के दौरान दर्शन के लिए यहां लोगों की भीड़ लगी रहती है.

मंदिर में रोजाना सुबह और शाम के समय भव्य आरती का आयोजन होता है.