Taylormade Renewables के शेयर है या रॉकेट! गिरते बाजार में छुआ आसमान!

By Roopali Sharma

Moneycontrol News April 15, 2024

अगर आप निवेश के लिए किसी मल्टीबैगर स्टॉक की तलाश में हैं तो Taylormade Renewables के शेयरों पर नजर रख सकते हैं

इस स्टॉक ने अपने निवेशकों को कम समय में ही जबरदस्त रिटर्न दिया है

13  अप्रैल को इस माइक्रो-कैप कंपनी के शेयरों में 2.91% की गिरावट आई है और यह 472.95 रुपये के भाव पर बंद हुआ है

 कंपनी का मार्केट कैप 524.64 करोड़ रुपये है. इसका 52-वीक हाई 855.75 रुपये और 52-वीक लो 254.20 रुपये है

 कंपनी को मार्च अवधि के दौरान कंपनी का नेट प्रॉफिट 1.90 करोड़ रुपये से बढ़कर 8.05 करोड़ रुपये हो गया

TaylorMade Renewables Ltd में प्रमोटर्स की 61.75 फीसदी हिस्सेदारी है. वहीं, पब्लिक के पास 38.25% शेयर हैं

TaylorMade Renewables Ltd एक इंडिया बेस्ड कंपनी है जो रिन्यूएबल एनर्जी सॉल्यूशन प्रदान करने के बिजनेस में लगी हुई है

 पिछले 6 महीने में टेलरमेड रिन्यूएबल्स के शेयरों में 10% की गिरावट आई है

हालांकि, पिछले एक साल में इसने 81 परसेंट का तगड़ा रिटर्न दिया है

अप्रैल 2020 में कंपनी के एक शेयर की कीमत 3.41 रुपये थी, जो कि आज के समय में बढ़कर 471.50 रुपये हो गई है