डायबिटीज को फास्टिंग से रिवर्स किया जा सकता है क्या?

Moneycontrol News April 15, 2024

By Roopali Sharma

पिछले कुछ सालों से वजन घटाने से लेकर बीमारियों  से बचने के लिए Intermittent Fasting का सहारा लिया जा रहा है

दरअसल यह एक ईटिंग प्लान है जिसमें व्यक्ति पूरे दिन में एक समय पर खाना खाता है और बाकी घंटों में फास्टिंग की जाती है

वहीं अब एक रिसर्च में खुलासा हुआ है कि इंटरमिटेंट फास्टिंग से डायबिटीज टाइप 2 को रिवर्स किया जाता सकता है

इंटरमिटेंट फास्टिंग से टाइप 2 डायबिटीज को रिवर्स करने में मदद मिल सकती है

47.20% लोगों की टाइप टू डायबिटीज की समस्या 3 महीने तक इंटरमिटेंट फास्टिंग करने से पूरी तरह से रिवर्स हो गई

 जो लोग खाने पीने का ध्यान रखा कर इंटरमिटेंट फास्टिंग करते हैं उनमें से करीब 45% लोग टाइप टू डायबिटीज को शुरुआती स्टेज में ही रिवर्स कर सकते हैं

 इंटरमिटेंट फास्टिंग करने  से Pancreas में इंसुलिन का प्रोडक्शन बढ़ जाता है और ब्लड शुगर को कम करने में मदद मिलती है

कई बार तो फास्टिंग किसी बीमारी में दवा से ज़्यादा असरदार साबित होती है. शुगर की बीमारी में फास्टिंग को असरदार माना गया है

यहां बताए गए सुझाव सभी लोगों के लिए अलग हो सकते हैं इसलिए किसी हेल्थकेयर से सलाह लेने के बाद ही आजमाएं