अपनाएं ये टिप्स, जल्दी नहीं गलेगा केला

केले सस्ते होते हैं और हेल्दी भी. 

ये पोषक तत्वों से भरपूर होते हैं. 

हालांकि यह घर में जल्दी गलने लगता है. 

केले लटकाने से जल्दी खराब नहीं होते. 

इसलिए केले को रस्सी से बांधकर हवादार जगह पर लटका दें.

बाजार से केला लाते ही उसमें सिरका लगा देना चाहिए.

केले को प्लास्टिक रैपिंग में लपेटने से यह ताजा रहता है.

आप इसे फ्रिज में भी रख सकते हैं. 

लेकिन रखने से पहले इसे एयरटाइट कवर में पैक कर लें. 

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें