कमाल के 8 सुपरफूड जो गर्मी में भी देंगे ठंडक

Moneycontrol News April 15, 2024

By Roopali Sharma

गर्मी का मौसम अपने साथ तेज तापमान धूप और कई सारी बीमारियां लेकर आता है

लेकिन इस मौसम में कई तरह के फल मिलते हैं जिनका सेवन कर आप सेहतमंद रह सकते हैं

आइए जानते हैं गर्मियों में मिलने वाले हेल्दी फलों के बारे में

अनानास एक खट्टा-मीठा और रसीला फल है. यह विटामिन C से भरपूर होता है, जो इम्युनिटी बढ़ाने में बेहद मददगार है

Pineapple

खुबानी में एंटीऑक्सीडेंट भरपूर  मात्रा में पाया जाता है. ये कोलेस्ट्रॉल को कम करने और डाइजेशन में सुधार करने में काफी मददगार साबित होते हैं

Apricot

बेल सेहत के लिए बहुत फायदेमंद माना जाता है. यह कैल्शियम फाइबर विटामिन-C  जैसे पोषक तत्वों से भरपूर होता है जो शरीर की कई समस्याओं को दूर करने  में मददगार है

Bael

इसमें पोटैशियम और मैग्नीशियम मौजूद होते हैं, जो ब्लड प्रेशर को नियंत्रित करने में मदद करते हैं

Kokum

यह फाइबर, आयरन और कई तरह के तत्वों से भरपूर होता है. तरबूज खाने से शरीर में पानी की कमी दूर होती है और पेट में ठंडक बनी रहती है

Watermelon

लीची गर्मियों के खास फलों में से एक है. यह बहुत ही स्वादिष्ट रसीला फल है. इसमें पानी भरपूर होता है. यह पाचन के लिए भी अच्छा फल माना जाता है

Lychee

यह फल सेहत का खजाना है. इसमें विटामिन और पोटैशियम पाया जाता है, जो ब्लड प्रेशर के लिए सहायक है 

Muskmelon

गर्मियों में संतरे को भरपूर मात्रा में खाना चाहिए. संतरे में मौज़ूद बीटा-कैरोटिन और विटामिन C शरीर की Immunity को  मज़बूत करते हैं

Orange

यहां बताए गए सुझाव सभी लोगों के लिए अलग हो सकते हैं इसलिए किसी हेल्थकेयर से सलाह लेने के बाद ही आजमाएं