ये बैंक दे रहे हैं सबसे सस्ता Education Loan

Moneycontrol News April 16, 2024

By Roopali Sharma

एजुकेशन लोन लेने के बारे सोच रहे हैं तो जान लें कि किन बैंकों में सबसे सस्ता एजुकेशन लोन ऑफर किया जा रहा है

 देश के कई बड़े बैंक जैसे SBI  यूनियन बैंक, ICICI बैंक बेहद सस्ती Rates पर छात्रों को एजुकेशन लोन दे रहे हैं

हम आपको बता रहे हैं कि 20 लाख रुपये के 7 साल के एजुकेशन लोन के लिए छात्रों को कितना ब्याज दर देना होगा

इस लिस्ट को बैंक बाजार डॉट कॉम के डाटा की लिस्ट के अनुसार तैयार किया गया है

यूनियन बैंक केवल 8.1 फीसदी की शुरुआती दर से एजुकेशन लोन ऑफर कर रहे हैं

SBI होम लोन पर छात्रों से 8.15% ब्याज दर वसूल रहा है. बैंक ऑफ बड़ौदा की ब्याज दरें भी इतनी ही हैं

PNB  एजुकेशन लोन पर छात्रों से 8.2% ब्याज दर दे रहा है. ऐसे में छात्रों को EMI के रूप में 31,372 रुपये देने होंगे

केनरा बैंक एजुकेशन लोन 8.60 फीसदी की शुरुआती ब्याज दर पर ऑफर कर रहा है

ICICI  बैंक 10.25 फीसदी और Axis बैंक 20 लाख रुपये के एजुकेशन लोन पर 7 साल की अवधि में 13.70 फीसदी ब्याज दर ले रहा है

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया केवल 8.1 फीसदी की शुरुआती दर से Education Loan ऑफर कर रहे हैं

अगर Institute काफी प्रसिद्ध है और Placement का रिकॉर्ड शानदार है तो loan आसानी से और बेहतर रेट्स पर मिल सकता है