घर पर इस तरह नींबू उगाएं और ढेर सारे पैसे बचाएं!

Moneycontrol News April 15, 2024

By Roopali Sharma

नींबू की मांग गर्मियों के मौसम में खूब रहती है, क्योंकि इसका रस पीने से शरीर को ठंडक और एनर्जी मिलती है

इसलिए क्यों न इस बढ़ती मांग वाली चीज को अपने घर के गमले में ही उगा लिया जाए

आज हम आपको ऐसा तरीका बताते हैं जिससे आप नींबू का पौधा अपने घर के गमले में ही लगा सकते हैं

नींबू का पौधा उगाने के लिए एक बड़े साइज का गमला लें और उसमें मिट्टी और गोबर की खाद मिक्स करके भर दें

आपको किसी भी बीज भंडार से आसानी से नींबू अच्छे बीज मिल जाएंगे. इसके अलावा अगर आप पौधा लाना चाहते हैं तो ये आपको नर्सरी में मिल जाएगा

यदि आप बीज लेकर आए हैं तो बीज को एक रात पहले पानी में भिगो दें. इसके बाद गमले में 2-3 इंच मिट्टी में दबा दें

पौधे को पानी देने से पहले उसकी मिट्टी जरूर देख लें. अगर आपको मिट्टी सूखी लगे तो पौधे को पानी दे दें

इसके बाद समय-समय पर गमले से Weeding Hoeing करते रहें. इससे मिट्टी सख्त नहीं होगी और पौधे का विकास भी अच्छा होगा

पौधे में करीब 3 साल में नीबू लगने लगेंगे. इसके अलावा पौधे की सही तरीके से देखभाल बहुत ज़रूरी है 

इन टिप्स की सहायता से आप अपने घर के गमले में मिट्टी तैयार कर नींबू का पौधा लगा सकते हैं