संपत्ति दान

Rohit Jha/News

200 करोड़ की

गुजरात के साबरकांठा जिले के हिम्मतनगर में हैरान करने वाला मामला सामने आया

बिजनेसमैन भावेश भाई भंडारी और उनकी पत्नी ने संन्यास लेने का फैसला किया

भावेश ने अपनी 200 करोड़ की संपत्ति दान कर दी

उन्होंने सांसारिक मोह त्यागकर संन्यास का रास्ता अपना लिया है

भावेश भाई भंडारी संपन्न परिवार में जन्मे और सभी सुख सुविधाओं में पले बढ़े

जैन समाज में अक्सर उनकी भेंट दीक्षार्थियों और गुरुजनों से होती थी

भावेश के 16 साल के बेटे और 19 साल की बेटी ने 2 साल पहले संयमित जीवन की दीक्षा ली थी

अब भावेश भाई और उनकी पत्नी ने भी संयम का मार्ग अपनाने का फैसला किया है

भावेश भाई भंडारी ने सांसारिक मोह माया से अपने कदम मोड़ लिए

उन्होंने तकरीबन 200 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति दान में दे दी

ऐसी और वेबस्टोरी के लिए क्लिक करें