बंद नसों को खोलने की दूर होगी टेंशन, जब करेंगे ये योगासन!

By Roopali Sharma

Moneycontrol News April 15, 2024

भागदौड़ भरी जिंदगी में लोगों को कई तरह की समस्याएं होने लगी हैं. इन समस्याओं में नसों का ब्लॉक होना भी शामिल है

यह एक गंभीर समस्या है, जो मुख्य रूप से खराब लाइफस्टाइल और खानपान में गड़बड़ी की वजह हो जाता है

अगर आप बंद नसों को खोलना चाहते हैं, तो इसके लिए कुछ आसान से योग का सहारा ले सकते हैं

आइए जानते हैं बंद नसों को खोलने वाले योगासन कौन-कौन से हैं?

नसों में दर्द की समस्या में इसका अभ्यास बहुत लाभकारी है. यह ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाता है और दबी नसों को खोलने में मदद करता है

Reclined Hand Pose

नसों की ब्लॉकेज को खोलने के लिए आप ताड़ासन का अभ्यास कर सकते हैं. यह आपकी नसों में रुकावटों को खोलने में मदद कर सकता है

Mountain Pose

अगर आप नसों की ब्लॉकेज को खोलना चाहते हैं, तो इसे अपने अभ्यास में जरूर शामिल करें. इससे काफी लाभ मिल सकता है

Headstand  Pose

यह नसों में होने वाली परेशानी को कम करके ब्लॉकेज को खोलने में मददगार होता है

Cobra Pose

नसों के ब्लॉकेज की परेशानी को कम करने के लिए सर्वांगासन का अभ्यास कर सकते हैं. यह शरीर में ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर करके नसों की गंदगी को साफ करता है

Shoulder Stand Pose

यहां बताए गए सुझाव सभी लोगों के लिए अलग हो सकते हैं इसलिए किसी हेल्थकेयर से सलाह लेने के बाद ही आजमाएं