मराठी किसान ने उगाया कश्मीरी सेब, कमाल का निकला ये प्रयास

मराठवाड़ा के एक किसान ने एक अनोखा प्रयास किया है.

किसान महादेव सुपेकर ने ये काम किया है.

उन्होंने हिमाचल से पौधे लाकर साढ़े तीन एकड़ क्षेत्र में सेब लगाए हैं.

ये पौधे हवाई जहाज से छत्रपति संभाजीनगर लाए गए.

अब ये पौधे 4 साल के हो गए हैं और फल देने लगे हैं.

इन पौधों को अधिक पानी की आवश्यकता नहीं होती.

साथ ही इन्हें हल्की मिट्टी की जरूरत होती है.

सुपेकर की उचित योजना से तीसरे वर्ष में पौधों में सेब आने लगे.

ये पेड़ 4 साल पुराने हैं और हर पेड़ पर 10 से 12 किलो सेब हैं.

बाजार में एक सेब की कीमत 120 से 150 रुपये मिल रही है.