PF: एक से ज्यादा बन गए हैं UAN तो यूं करें मर्ज

कुछ लोगों के पास एक से ज्यादा यूनिवर्सल अकाउंट नंबर होते हैं. 

एक नौकरी छोड़ी, और दूसरी पकड़ी तो ऐसा हो सकता है.

नई कंपनी नया UAN नंबर खुलवा देती है, जिसमें नया PF अकाउंट जुड़ता है.

यदि आपके साथ भी ऐसा हुआ तो आप दोनों अकाउंट को मर्ज करवा सकते हैं.

आपको uanepf@epfindia.gov.in पर ई-मेल करना होगा.

EPFO इसे वेरिफाई करने के बाद पिछला UAN डिएक्टिवेट कर देगा.

पुराने UAN का पैसा नए में पाने के लिए आपको फार्म 13 भरना होगा.

फार्म 13 पर नए और पुराने दोनों नियोक्ताओं के साइन चाहिए होंगे.

फार्म भरकर आपको अपने नए नियोक्ता के पास जमा कराना होगा.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें