Ayodhya में जश्न, तैयारियां पूरी, होगा रामलला का सूर्य तिलक!

Moneycontrol News April 17, 2024

By Roopali Sharma

अयोध्या मंदिर में भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा के बाद यह पहला अवसर है, जब अयोध्या नगरी में धूमधाम से श्रीरामनवमी का पर्व मनाया जा रहा है

आज रामनवमी के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक पोस्ट किया और कहा, यह पहली रामनवमी है.जब अयोध्या के भव्य और दिव्य राम मंदिर में हमारे राम लला विराजमान हो चुके हैं

5 शताब्दियों की प्रतीक्षा के बाद आज हमें ये रामनवमी अयोध्या में इस तरह मनाने का सौभाग्य मिला है

ये देशवासियों की इतने वर्षों की कठिन तपस्या, त्याग और बलिदान का परिणाम है

अयोध्या धाम में रामनवमी के उपलक्ष्य में 9 अप्रैल से रामनवमी मेला का शुभारंभ हो चुका है

जो रामनवमी के दिन यानी 17 अप्रैल तक जारी रहने वाला है. यहां 25 लाख श्रद्धालुओं के आने की संभावना है

अयोध्या में भगवान श्री रामलला के 'सूर्य तिलक' के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं

रामनवमी के दिन दोपहर के समय सूर्य की किरणें रामलला के मस्तक पर पड़ेंगी  और दर्पण व लेंस से जुड़े एक तंत्र द्वारा उनका 'सूर्य तिलक' होगा

इस प्रणाली का Test वैज्ञानिकों ने 16 अप्रैल को किया. इसे ''सूर्य तिलक परियोजना'' का नाम दिया गया है