घर में आसानी से उगाएं ये 9 सब्‍ज‍ियां

गाजर: इन्‍हें ज्‍यादा जगह नहीं चाहिए, इसल‍िए घर में आसानी से उगा सकते हैं. 

हरा प्‍याज: इसे उगाने के लि‍ए ज्‍यादा सनलाइट और केयर की जरूरत नहीं होती है.

हर्ब: पोदीना, धनिया, रोसमैरी, थाइम, ऑरीगेनो ऐसी हर्ब्‍स हैं ज‍िन्‍हें घर में उगाना आसान है.

लाल मिर्च: ये पौधे गर्म मौसम में पनपते हैं. ये घर के अंदर भी आसानी से विकसित हो सकते हैं.

पत्तेदार सलाद: पालक हो या केल, ऐसी सब्‍ज‍ियां बस 4 हफ्तों में ही उग जाती हैं. 

माइक्रोग्रीन्‍स: पोषक तत्वों और विटामिन से भरपूर माइक्रोग्रीन्‍स को उगाना भी आसान है.

टमाटर: मिर्च की तरह ही टमाटर भी गर्म मौसम में आसानी से उग जाते हैं. 

मूली: इसे उगने में बस 30-40 द‍िन ही लगते हैं और ज्‍यादा सनलाइट की जरूर भी नहीं है. 

आलू : एक बड़े गमले में आप असानी से स‍िर्फ 2 महीने में आलू भी उगा सकते हैं.