नया AC खरीदने से पहले रखें इन बातों का ध्यान!

गर्मी के मौसम में एसी की डिमांड बढ़ जाती है.

कई लोग इस मौसम में नया एसी भी खरीदते हैं.

ऐसे में आपको ऐसी खरीदते समय कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए.

AC खरीदते समय आप रेटिंग का ध्यान जरूर रखें.

ज्यादा स्टार का AC बिजली की ज्यादा बचत करता है.

रूम ऐसे को देखते हुए AC का चुनाव करें.

इनवर्टर AC नॉन इनवर्टर AC की तुलना में ज्यादा बिजली की बचत करता है.

हमेशा ब्रांड देख कर ही एसी का चुनाव करें.

किसी भी नॉन रेटेड ब्रांड का एसी न खरीदें.