क्यों भाग रहा Pratham EPC का शेयर?

Moneycontrol News April 18, 2024

By Roopali Sharma

अहमदाबाद वाली कंपनी, Pratham EPC Projects  के शेयर पिछले 5 कारोबारी दिनों में करीब 59% चढ़ चुके 

16 अप्रैल को प्रथम EPC के शेयर 10 फीसदी की तेजी के साथ 179.8 रुपये के भाव पर बंद हुए

कंपनी के शेयर बीते 18 मार्च को NSE Emerge प्लेटफॉर्म पर 51% के प्रीमियम के साथ 131 के भाव पर लिस्ट हुए थे

यह पहली EPC कंपनी है, जो SME सेगमेंट में लिस्ट हुई है. इसका मार्केट केप महज 241 करोड़ रुपये का है

प्रथम EPC एक Engineering, Procurement और कंस्ट्रक्शन कंपनी है

कंपनी के रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्ट्स के मुताबिक, वर्ष 2023 में 7.64 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया था

प्रथम EPC के शेयरों में हालिया तेजी एक नया ऑर्डर मिलने के बाद आई है. कंपनी ने बीते 12 अप्रैल को 497 करोड़ रुपये का बड़ा ऑर्डर मिला है

इसकी 241 करोड़ रुपये की कुल मार्केट वेल्यू का रेवेन्यू करीब 10 गुना है

Chemicals Private Limited से शुरुआती राशि 497 करोड़ रुपये का वर्क ऑर्डर मिला है