शरीर का सबसे गंदा हिस्सा कौन सा है?

कितना भी नहा लें, शरीर के एक हिस्से से नहीं खत्म होते बैक्टीरिया

बहुत साफ-सफाई रखने वाले भी इसे कीटाणुओं से मुक्त नहीं रख पाते

पूरा शरीर साफ करने वाले भी इस अंग की सफाई के बारे में भूल जाते हैं

हम नाभि की बात कर रहे हैं, जहां हज़ारों बैक्टीरिया रहते हैं

साल 2012 में पीएलओएस वन में प्रकाशित शोध पत्र में ऐसा कहा गया

अध्ययन के मुताबिक अकेले नाभि में 2368 किस्म के बैक्टीरिया होते हैं

इसे में 1458 कीटाणुओं की प्रजातियां वैज्ञानिकों के लिए नई हैं

नाभि खोखली होने की वजह से इसे पूरी तरह साफ रख पाना संभव नहीं 

विज्ञान के मुताबिक नाभि एक घाव है, जो मां और शिशु को अलग करता है