कितने Subscriber पर पैसे देता है Youtube?

By Roopali Sharma

Moneycontrol News April 18, 2024

Youtube का इस्तेमाल वर्तमान समय में करोड़ों लोग करते हैं. ज्यादातर लोग इसका यूज वीडियो देखने या फिर मनोरंजन करने के लिए करते हैं

आज के समय में कमाई के मामले में Youtube एक बड़े क्षेत्र के रुप में उभर रहा है

कुछ यूजर्स ऐसे भी होते हैं, जो इस प्लेटफॉर्म से ही हर महीने अच्छी-खासी कमाई कर रहे हैं

लेकिन कई लोग ऐसे हैं, जिनको आज भी नहीं पता है आखिर Youtube से कैसे और क्या करने पर कमाई होना शुरू हो जाती है

आइए जानते हैं Youtube से कमाई करने का पूरा गणित के बारे में 

Youtube से कमाई करने के लिए आपको यूट्यूब चैनल मोनेटाइजेशन करना होगा

Monetization 

Youtube चैनल से कमाई  करने के लिए आपके चैनल पर कम से कम 1000 सब्सक्राइबर होना जरूरी है

Subscriber

इसके अलावा आपके पिछले चैनल पर 4,000 हजार घंटे का वॉचटाइम कंप्लीट हुआ होना चाहिए

Watch Time

इन सब के अलावा 90 दिन में चैनल पर शॉर्ट्स पर कम से कम 10 मिलियन व्यूज होना जरूरी माना जाता है

10 Million Views

 जितने भी क्रिएटर हैं उनकी कमाई चैनल के कंटेट, व्यूज, ऑडियंस, और सबसक्राइबर पर निर्भर करती है