टायर कंपनी ने निवेशक को फटाफट बना दिया करोड़पति!

By Roopali Sharma

Moneycontrol News April 19, 2024

शेयर बाजार में कुछ स्टॉक्स ऐसे होते हैं जो बंपर रिटर्न से निवेशकों की किस्मत ही बदल देते है

ऐसा ही एक शेयर है जिसने 3 साल में लोगों को करोड़पति बना दिया है.  क्योंकि, इस शेयर ने 4000% से ज्यादा रिटर्न देकर शेयरधारकों  को मालामाल कर दिया

यह कंपनी टायर के कारोबार से जुड़ी है. Tinna Rubber & Infrastructure Limited ने तीन वर्षों में 4,420 प्रतिशत का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है

इतना ही नहीं पिछले एक साल में ही इसके शेयरों में 279 फीसदी का उछाल आया है

इस शेयर का टेक्निकल सेटअप मजबूत बना हुआ है. यह शेयर अलग-अलग टाइम फ्रेम के मूविंग एवरेज के ऊपर कारोबार कर रहा है

Tinna Rubber & Infrastructure Limited  40 वर्ष से ज्यादा पुरानी भारत की Leading End of Life Tire Material Recycler कंपनी है

शेयर बाजार में तीन दिनों के बाद 19 अप्रैल को तेजी देखने को मिली

इस बीच भी इस स्टॉक में 1.57 प्रतिशत की तेजी देखने को मिल रहा है

 केवल 18 रुपये वाले इस स्टॉक की कीमत तीन साल में 800 के पार पहुंच गया है

वहीं, साल भर में निवेशकों को झोली भरकर 311.48 प्रतिशत का बंपर रिटर्न मिला है