बुलेट ट्रेन का 50 सालों में नहीं हुआ एक भी एक्सीडेंट

320 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने के बावजूद, जापान की बुलेट ट्रेन बेहद सुरक्षित हैं.

आधी सदी की निरंतर सेवा में कोई यात्री दुर्घटना नहीं हुई है

आधी सदी की निरंतर सेवा में कोई यात्री दुर्घटना नहीं हुई है

सुरक्षित होने के साथ जापान की रेलगाड़ियां काफी साफ सुथरी भी हैं.

किसी भी देश में इससे बेहतर सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था नहीं है.

शिनकानसेन ट्रेनों में भूकंप के लिए विशेष ऑटोमैटिक एयर ब्रेक की सुविधा है.

बुलेट ट्रेन आधुनिक इंजीनियरिंग की वो देन है, जिस पर हर जापानी को गर्व है.

अल्फा एक्स ट्रेन शिनकानसेन जापान में सबसे तेज ट्रेनों में से एक है.

भारत का पहला हाई-स्पीड ट्रेन प्रोजेक्ट मुंबई-अहमदाबाद के बीच बन रहा है.