कोल्ड ड्रिंक छोड़िए और तरह-तरह के छाछ पीजिए!

Moneycontrol News April 20, 2024

By Roopali Sharma

गर्मी के मौसम में दही और छाछ से अच्छा कुछ भी नहीं. यह आपको हाइड्रेटेड रखने के साथ पेट को भी ठीक रखता है

अगर आप भी छाछ पीने के शौकीन हैं तो गर्मियों में इन तरह के छाछ को जरूर ट्राई करें

दही से बनने वाले छाछ को घर में भी आसानी से बनाया जा सकता है. यही नहीं इसे कई स्वाद में भी बनाना जा सकता है

छाछ पीना बहुत ही हेल्दी और टेस्टी  होता है. तो आइए जानते हैं इन 5 प्रकार के छाछ के बारे में

गर्मियों में आप भी दही, पानी और काला नमक से प्लेन छाछ बनाकर जरूर पिएं. प्लेन छाछ पीने से पेट को ठंडक मिलती है

Plain Buttermilk

यह अनोखी छाछ रेसिपी पके हुए चुकंदर और मसालों को दही में डालकर बनाई जाती है. चुकंदर छाछ बेहद टेस्टी होता है

Beetroot Buttermilk

दही, पानी, खीरा और काला नमक से आप हेल्दी खीरा छाछ बनाकर गर्मियों के मौसम में पी सकते हैं

Cucumber Buttermilk

आप गर्मियों में दही, पानी, हरी मिर्च, करी पत्ता और काला नमक से स्वादिष्ट चिल्ली केपी छाछ भी तैयार करके पी सकते हैं

Chilli Buttermilk

आप दही, पुदीना के पत्ते, पानी और काला नमक से पुदीना का छाछ तैयार करके गर्मियों में पी सकते हैं

Mint Buttermilk

यहां बताए गए सुझाव सभी लोगों के लिए अलग हो सकते हैं इसलिए किसी हेल्थकेयर से सलाह लेने के बाद ही आजमाएं