फोन की स्टोरेज को बढ़ाना है काफी आसान

फोन की स्टोरेज को बढ़ाना है काफी आसान

फोन में ऐसी ऐप्स होती हैं जिनका यूज़ हम नहीं कर रहे होते हैं.

जो ऐप काम की न हो उसे फोन से तुरंत डिलीट कर दें.

सेटिंग्स में जाकर, ‘ऐप्स’ पर जाएं और फिर अनइंस्टॉल कर सकते हैं.

अपने सभी फोटो, वीडियो और दूसरे डॉक्यूमेंट का बैकअप बना लें.

स्टोरेज स्पेस बचाने के लिए फिर उन डॉक्यूमेंट को फोन से हटा दें.

ऐप कैशे को क्लियर करने से फोन की स्पेस को बचाया जा सकता है

इसके लिए आपको फोन की सेटिंग में जाना होगा.

अब Apps को सेलेक्ट करना होगा, और फिर कैशे पर जाना होगा.

इस तरह फोन में कुछ जगह खाली हो जाएगी.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें