ऐसे करें असली-नकली चांदी में फर्क

महिलाएं चांदी के गहने खूब पहनना पसंद करती हैं.

सोने की तरह चांदी की जूलरी भी बेहद खूबसूरत लगती है. 

 चांदी का गहना असली है या नकली ये जानना भी जरूरी है.

शुद्धता की पहचान करने के लिए हॉलमार्क टेस्ट जरूर करें.

गहने पर चुंबक लगाकर देखें, ये चिपका जाए तो नकली है.

गहने पर एक बूंद ब्लीच लगाने से रंग काला हो जाए तो असली है.

बर्फ का टुकड़ा रखने से ये तेजी से पिघले तो चांदी ओरिजनल है. 

चांदी के गहने काले न पड़ जाएं इसे जांचने के लिए कपड़े से रगड़ें.

 गहने से कोई काला अवशेष न छूटे तो ये चांदी संभवत: नकली है.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें