कैसे पता चलता है किस डिब्बे में खींची गई है चेन?

आपने चेन पुलिंग के जरिए ट्रेन रोकने की बात सुनी और देखी होगी.

लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि ऐसा होता कैसे है? आइए जानते हैं.

ट्रेन का प्रायमरी ब्रेक पाइप गाड़ी के पहिए से जुड़ा होता है.

जब तक इसमें में एयर प्रेशर बना रहेगा ब्रेक नहीं लगेगा.

जैसे ही कोई इमरजेंसी चेन खींचता है ये प्रेशर रिलीज हो जाता है.

इसके बाद धीरे-धीरे ब्रेक लगने लगता है और लोको पायलट इसे रोक देता है.

इसी के साथ उस कोच के बाहर लगे फ्लैशर्स ब्लिंक करने लगते हैं.

चेन भी खींची हुई स्थिति में ही रहती है जब तक कि उसे कोई ठीक न करे.

इसी तरह पता चलता है कि ट्रेन में चेन कहां खींची गई है.

इसी तरह पता चलता है कि ट्रेन में चेन कहां खींची गई है.