Tata Stock में निवेशकों की लगी लॉटरी!

Moneycontrol News April 22, 2024

By Roopali Sharma

टाटा ग्रुप की एक कंपनी शेयरहोल्डर्स को 250 फीसदी का डिविडेंड बांटने जा रही है

इसके शेयर निवेशकों के लिए एक साल में मल्टीबैगर साबित हुए हैं और निवेशकों को ताबड़तोड़ रिटर्न मिला है

टाटा ग्रुप की कंपनी Benares Hotels के शेयरों ने एक साल में रॉकट की स्पीड से निवेशकों को रिटर्न दिया है

वहीं दूसरी तरफ अब यह हर शेयर पर 25 रुपये का डिविडेंड बांटने जा रही है

शेयरों की बात करें तो BSE पर इसकी कीमत 19 अप्रैल को बंद भाव 8961.95 रुपये है

 वर्ष 2020 में इसने हर शेयर पर 75 रुपये के फाइनल डिविडेंड का ऐलान किया था

 अब इस बार कंपनी ने 25 रुपये के ही फाइनल डिविडेंड का ऐलान किया है जिस पर अभी शेयहोल्डर्स की मंजूरी लेनी बाकी है

यह 194 फीसदी उछलकर 1 फरवरी 2024 को 10051.00 रुपये पर पहुंच गया

यह इसके शेयरों के लिए रिकॉर्ड हाई है. हालांकि शेयरों की यह तेजी यहीं थम गई है

टाटा ग्रुप की कंपनी Benares Hotels  फिलहाल हाई से यह करीब 11 फीसदी डाउनसाइड है