By Roopali Sharma

Moneycontrol News April 23, 2024

जानिए कैसे मेकअप ला सकता है नुकसान आपके चेहरे पर? 

मेकअप करना महिलाओं की पहली पसंद होता है. जो उनकी सुंदरता को निखारता है

लेकिन क्या आप जानते हैं रोजाना मेकअप करने से हमारी स्किन पर किस प्रकार का असर पड़ता है? 

अगर आप रोजाना बिना मेकअप हटाए सोती हैं तो इससे आपके चेहरे पर कई तरह की परेशानियां हो सकती हैं

आइए जानते हैं मेकअप बिना रिमूव किए सो जाने से चेहरे को होने वाले नुकसान के बारे में

मेकअप बिना रिमूव किए सो जाने से त्वचा पर ड्राईनेस बढ़ सकती है और रंगत भी फीकी पड़ सकती है, जिससे चेहरा डल दिखाई देता है

Face Dull

जब आप मेकअप रिमूब किए बिना सोते हैं तो यह आपके चेहरे की फाइन लाइन्स में जम जाता है. जो झुर्रियों को ट्रिगर करता है

Wrinkle Trigger

मेकअप लगाए हुए सो जाने से त्वचा के पोर्स बंद होने लगते हैं, जिसकी वजह से पिंपल्स प्रॉब्लम भी बढ़ती हैं

Pimples Problem

आईलाइनर, मस्कारा आदि में केमिकल होता है, इसलिए मेकअप लगाए हुए ही सो जाने से आंखों को नुकसान हो सकता है

Eye Damage

चेहरे की समस्याओं से बचने के लिए सोने से पहले मेकअप हटाना बहुत जरूरी है