थायराइड होने पर शरीर में आता है ये बदलाव

महिलाओं में थायराइड की समस्‍या काफी कॉमन है.

थायराइड होने पर इसका इलाज करना जरूरी होता है.

मायोक्लोनिक के मुताबिक, अत्यधिक थकान इसका एक लक्षण है.

थायराइड होने पर स्किन ड्राई रहने लगती है.

पफी फेस और वेट गेन होना भी इसका लक्षण हैं.

पीरियड्स के दौरान अधिक ब्लीडिंग की शिकायत रहती है.

डिप्रेशन और याददाश्त की परेशानी भी इसका लक्षण है.

दूसरों की तुलना में अधिक ठंड लगती है.

मसल्स में दर्द, टेंडरनेस, स्टिफनेस की परेशानी भी होती है.